ग्वालियर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक निजी कंपनी में काम करने वाली झारखंड की युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।
मामला शहर के थाटीपुर इलाके का है, जहां 24 वर्षीय युवती किराए के मकान में अकेली रहती थी और एक निजी फर्म में जॉब करती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो मकान मालिक को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।
कमरे में युवती का शव पंखे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवती के मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।