ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट्स में चोरी की वारदातें सामने आई हैं।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पीएम आवास मानपुर सोसायटी में आधा दर्जन से ज्यादा फ्लैट्स को चोरों ने निशाना बनाया। घटना का खुलासा तब हुआ जब कई घरों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा हुआ मिला।
सीसीटीवी कैमरों में पांच संदिग्ध चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। अनुमान है कि चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं।
फिलहाल बहोड़ापुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।