ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने पारिवारिक झगड़े के दौरान अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना एक मई की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा अब से पंद्रह दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हुआ।
मृतक की पहचान प्राण सिंह बघेल उर्फ बंटी के रूप में हुई है। प्रारंभिक रूप से पत्नी और बेटे ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में जाने को लेकर प्राण सिंह का अपनी पत्नी मीना से विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान प्राण सिंह ने दोनाली बंदूक से पत्नी और बेटे को धमकाया, जिसके बाद नाबालिग बेटे ने पिता पर एक के बाद एक तीन गोलियां चला दीं।
पहले इसे मर्ग (आकस्मिक मृत्यु) मानकर जांच की जा रही थी, लेकिन अब पुलिस ने मामला हत्या में तब्दील कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ग्वालियर पुलिस अब इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है। यह मामला पारिवारिक कलह किस हद तक बढ़ सकता है, इसका एक दुखद उदाहरण बन गया है।