ग्वालियर
बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने दो भाइयों और पिता के साथ चिराग शिवहरे हत्याकांड में विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था ।
जेल अधीक्षक विदित सरवैया के मुताबिक बीती रात बंद पड़ी डबल स्टोरी बैरक के पीछे शिवम ने अपनी साफ़ी को फाड़ कर फांसी लगा ली। सुबह जब शिवम जादौन अपनी बैरक में नहीं मिला ।तब उसकी खोजबीन शुरू हुई ।इसके बाद जेल के प्रहरी को शिवम जादौन आखंड क्षेत्र में फांसी पर लटका मिला। जेल अधीक्षक ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि डबरा के रहने वाले चिराग शिवहरे का जुलाई 2023 में जिंदा जलाकर कत्ल कर दिया गया था ।उसका जला हुआ शरीर कलेक्ट्रेट के पीछे जंगल में मिला था। इस मामले में युवती साक्षी ग्रोवर सहित शिवम और उसके दो भाई और पिता को भी नामजद किया गया था। साक्षी की जमानत हो चुकी है ।दो दिन पहले ही शिवम जादौन की जमानत कोर्ट से खारिज हुई थी। पता चला है कि उसका चिराग शिवहरे कत्ल को लेकर अपना ही भाई से विवाद था। चर्चा के मुताबिक वह अपने भाई से इस कत्ल को लेकर नाराज था। संभावना जताई जा रही है कि अवसाद और अपराध बोध के कारण शिवम ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।शिवम जादौन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।

