देश की सेना में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली कैप्टन सोफिया कुरैशी को इस वर्ष महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर "लक्ष्मीबाई सम्मान" से नवाजा जाएगा। यह मांग भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री बाल खाण्डे ने की है।
श्री खाण्डे ने समारोह के संयोजक श्री जय भान सिंह पवैय्या से आग्रह किया है कि 19 जुलाई को आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में कैप्टन कुरैशी को सम्मानित किया जाए। उन्होंने बताया कि कैप्टन कुरैशी ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के भीतर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की पल-पल की जानकारी न केवल देश, बल्कि पूरे विश्व तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मात्र 15 मिनट में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।
श्री खाण्डे ने बताया कि कैप्टन सोफिया कुरैशी का परिवार चार पीढ़ियों से देश की सेवा कर रहा है। उनकी परदादी 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल थीं। उनके पिताजी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेकर बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाने में योगदान दिया था।
उन्होंने नगर निगम एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि इस वर्ष का "लक्ष्मीबाई सम्मान" कैप्टन सोफिया कुरैशी को प्रदान किया जाए। यह न केवल उनके योगदान को सम्मान देगा, बल्कि ग्वालियर शहर का गौरव भी बढ़ाएगा।