ग्वालियर
जिस तेजी से 5G का रोल आउट भारत में हुआ है, इसे अब तक का सबसे तेज संचार के क्षेत्र में रोल आउट माना जा सकता है ।सिर्फ 22 महीनों में देश के 99 जिले और 82 फ़ीसदी जनता तक 5G की संचार क्रांति पहुंच चुकी है ।संचार विभाग जल्द ही कई और जन उपयोगी सोपान तय करने वाला है ।
![]() |
विश्व संचार दिवस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने देशवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचार के क्षेत्र में अब नई क्रांति आ रही है। बीएसएनएल की 5G सेवा 99 जिलों में शुरू कर दी गई है और देश की 82 फीसदी जनता इससे लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि सिक्स जी भी निर्धारित समय सीमा में शुरू कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भारतीय डाक सेवा को विश्व की सबसे विश्वसनीय और लॉजिस्टिक डाक सेवा बताते हुए कहा कि उन्होंने जो नारा 2008 में डाक सेवा जन सेवा का दिया था उसी को ध्यान में रखकर अब संचार के क्षेत्र में नए-नए सोपान तय किये जा रहे हैं।
ग्वालियर को मध्य प्रदेश लीग के मैच मिलने पर उन्होंने एमपीसीए और जीडीसीए के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है। एमपीएल के मैच जल्द ही ग्वालियर के नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम शंकरपुर में आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह होनहार खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। पिछले साल के आयोजित मैच के आधार पर क्षेत्र के 6 खिलाड़ी आईपीएल की टीम में सेलेक्ट हुए ।अब इसमें महिलाओं की टीम को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम कि दर्शक क्षमता को 30000 से बढ़कर 40000 किया जाएगा इसके लिए बीसीसीआई से लगभग 50 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा। अजरबेजान तुर्की के बाय काट के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की जनता की भावना को ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपना निर्णय दिया है। देश के खिलाफ काम करने वालों के साथ उचित सलूक किया जाएगा ।