ग्वालियर
शहर में बदमाशों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शनिचरा रोड पर एक छोटे दुकानदार पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी ।करीब 20 मिनट तक यह बदमाश दुकानदार और उसके घर के ऊपर गोलियां चलाते रहे, ये पूरी घटना दुकान के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
दरअसल छोटू भदोरिया उसका साथी आदित्य भदोरिया अमन सिंह भदोरिया और तीन अन्य बदमाश तीन मोटरसाइकिलों पर बैठकर गुरुवार की रात सुरजीत मावई की दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने आते ही सुरजीत को गालियां बकना शुरू कर दीं। इसके बाद कट्टे अधिया और बंदूकों से फायरिंग करने लगे। करीब 20 मिनट तक यह बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। सुरजीत किसी तरह जान बचाकर अपने घर में छुप गया। यह बदमाश गालियां देते हुए अपनी अपनी बाइकों से भाग निकले ।खास बात यह है कुछ देर पहले ही गुरुवार रात को इसी क्षेत्र में छत्रपाल लोधी नामक ईंट सप्लायर की ब।बृजेंद्र तोमर और उसके साथियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। छत्रपाल का दोष इतना था कि उसने अपने ईंट के बाकी रहे ₹1100 मांग लिए थे क्षेत्र में लगातार दबंग बदमाशों की कारगुजारियों से शांतिप्रिय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार बने हुए हैं ।