ग्वालियर
भीषण गर्मी में लोगों का मानसिक संतुलन भी प्रभावित हो रहा है।सेवा नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में चार युवक एक संकरी गली में भीषण गर्मी के बीच एक युवक की मारपीट कर उसे घसीटते हुए ले जाते दिखाए गए हैं।पता चला है कि मठरी कुरैशी और बंटी यादव के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया था बंटी यादव मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी मठरी कुरैशी ने लात घूंसो से मारपीट कर दी थी। बंटी ने घर पहुंच कर अपने बड़े भाई राजेश को घटना बताई।इसके बाद राजेश अपने चार साथियों के साथ मठरी के घर पहुंच गया और उसकी मारपीट कर उसे घसीटते हुए गली के बाहर तक ले आए ।बाद में आरोपी वहां से चले गए। दोनों ही पक्ष ग्वालियर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज
कर लिया है।