ग्वालियर
जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। हैरानी की बात यह है कि मौके पर राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ ही पुलिस बल भी मौजूद था।
बावजूद इसके दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूके। दरअसल घाटीगांव थाना क्षेत्र के पार गांव में रहने वाले लायक राम बंजारा और लखपत सिंह किरार के बीच जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों की यह जमीन इमलिया सीडान गांव के पास स्थित है।
सीमांकन के लिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ पार गांव गई थी ।इसी दौरान लायक राम बंजारा और लखपत सिंह किरार गुट के लोग एक दूसरे के सामने आ गए। सीमांकन करते वक्त दोनों पक्षों के बीच जमीन कम ज्यादा नपने का हवाला देकर विवाद शुरू हो गया। राजस्व अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने की बरसात कोशिश की। लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान उनमें मारपीट हुई और लाठी डंडे भी चले। माहौल बिगड़ता देख राजस्व विभाग की टीम वहां से उल्टे पैर लौट गई ।विवाद के बाद दोनों पक्ष घाटीगांव थाने पहुंचे और पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर मामले की हड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच जमीन के सीमांकन का काम अभी भी अधर में अटका हुआ है।