ग्वालियर
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर चल रहे विवाद के बीच शनिवार को प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने जौरासी क्षेत्र में बन रहे अंबेडकर धाम का दौरा किया और वहां निर्माण की प्रगति की जानकारी हासिल की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही वे अंबेडकर धाम के दूसरे चरण का भूमि पूजन करने के लिए अगले महीने 5 जुलाई को ग्वालियर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण और समता मूलक समाज की स्थापना में बड़ा योगदान बताया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है। अंबेडकर की प्रतिमा के नाम पर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंबेडकर के नाम पर पंच तीर्थ का निर्माण पूरे मध्यप्रदेश में कर रही है। उनकी पुण्यतिथि और जयंती को हर साल धूमधाम से मनाने का काम भाजपा ने किया है। मुख्यमंत्री के दावे के बाद उन लोगों के चेहरे उतर गए हैं जो संविधान निर्माता की अहमियत को कम करके आंकने में जुटे हुए हैं और मूर्ति की स्थापना का विरोध कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंघ के जमाने से लगाकर हमारी पार्टी ने सदैव अंबेडकर जी का समाज में उनके द्वारा किए गए योगदान को याद करती है। पूर्ववर्ती पीएम अटल जी ने उनका स्मारक बनवाया।
हर साल अंबेडकर की जयंती और पुण्यतिथि मनाते हैं और उनके जो पांच स्थल है वहां उनके धाम बनाए हैं महू में पहला स्मारक बनाया है।
हर साल अंबेडकर महाकुंभ लगाया जाता है।कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब की आत्मा को दुखाया जीते जी बाबा साहब के साथ झूठ बोलकर छल किया उनकी योग्यता के हिसाब से मंत्रिमंडल में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी ने जवाबदारी नहीं दी और उससे आगे बढ़ते हुए जब वह उनके संविधान के आधार पर चुने हुए चुनाव में आना चाहते थे तो कांग्रेस ने उनका लगातार चुनाव हराने का प्रयास किया।

