👉🏼 वीडियो वायरल… लेकिन अब भी बदमाश फ़रार, पुलिस बयान दे रही है — कार्रवाई होगी!
मुरैना | क्राइम रिपोर्ट |
मध्यप्रदेश के मुरैना ज़िले में बेटियों की इज़्ज़त बचाने का मतलब क्या है — ये अब रामबरन कुशवाह समझ चुके हैं।
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक पिता को इतना महंगा पड़ा कि आज वो अस्पताल में बेहोशी की हालत में है… और दबंग खुले घूम रहे हैं।
◼️ “राजीनामा” के बाद भी हमला — सिस्टम पर सबसे बड़ा तमाचा
दो दिन पहले कासपुरा गांव में रामबरन की दुकान पर उसकी बेटी से बदमाशों ने छेड़खानी की।
विवाद हुआ, हाथापाई हुई… पंचायत बैठी, और 28 जून को “राजीनामा” करवा दिया गया।
पर क्या ये राजीनामा कानून से ऊपर था?
क्योंकि ठीक अगले दिन, चार बदमाशों — धर्मवीर, रंजीत, भूरा और रंजीत गुर्जर — ने बेरियर चौराहे पर घेरकर रामबरन को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।
◼️ तीन बार पैरों पर फेंका बड़ा पत्थर — वहशत की हदें पार
वीडियो में साफ दिख रहा है — रामबरन के पैर पर एक बदमाश बार-बार पत्थर पटकता रहा,
बाकी उसे घेरकर पीटते रहे,
और जब वह बेहोश हो गया — तब ये चारों भाग खड़े हुए।
📹 वायरल वीडियो बना सबूत — अब पुलिस पर है अग्नि परीक्षा
इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक युवक ने बना लिया।
अब सबूत भी है, गवाह भी हैं —
तो क्या अब भी पुलिस 'तथ्य जुटाने' और 'छानबीन' का नाटक करेगी?
थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया
कि रामबरन के बयान पर FIR दर्ज कर ली है छेड़छाड़ की धारा भी जोड़ी गई है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
◼️ "जल्द" से कब तक डराता रहेगा सिस्टम?
सवाल ये है कि आखिर ये "जल्द" कब आएगा?
बेटी की इज्जत पर हमला, फिर पिता को सड़क पर कुचला गया —
और आरोपी अब भी सड़कों पर हैं?
📌 एक्सपोज कलम से:
"ये खबर नहीं, ये आइना है — जिसमें मुरैना का सिस्टम अपनी सबसे डरपोक शक्ल में नजर आ रहा है।
वीडियो में सब दिख रहा है — फिर पुलिस क्या खोज रही है?
जब बेटियों की आबरू पंचायत में सौदेबाज़ी से तय होगी,
और कानून बदमाशों की जेब में होगा —
तब रामबरन जैसे बाप, पत्थरों तले कुचले जाते रहेंगे…"
🛑 ये सिर्फ़ खबर नहीं — ये चिंगारी है
📣 क्या मुरैना पुलिस में अब भी इतनी हिम्मत है, कि इन चारों दरिंदों की गर्दन पर कानून का हाथ डाल सके?

