Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, बताया राजनीतिक द्वेष का परिणाम

ग्वालियर, 30 जून 2025

शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी पर दर्ज की गई एफआईआर को पूरी तरह राजनीतिक षड्यंत्र और दमनकारी मानसिकता का परिणाम बताया है। कांग्रेस ने प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।



👉 क्या है पूरा मामला?



25 जून को गुनौर जनपद के ग्राम मुश्करा में आदिवासी समाज के दो पीड़ित युवक राजकुमार लोधी और किशनलाल परमार पर कथित मारपीट हुई। कांग्रेस का दावा है कि वे युवक जीतू पटवारी की जनसंवाद यात्रा में शामिल होने आए थे।


आरोप है कि भाजपा समर्थित दबंग सरपंच के पुत्र ने उन्हें पीटा और झूठा मामला दर्ज करा दिया।


इसके विरोध में 26 जून को स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन 27 जून को गुनौर थाने में उल्टे पटवारी जी पर ही FIR (क्र. 0233) दर्ज कर दी गई।



👉 कांग्रेस का आरोप


कांग्रेस का कहना है कि यह FIR न केवल भ्रामक और झूठी है, बल्कि यह राष्ट्रव्यापी जनसंवाद यात्रा को रोकने की साजिश है।


✊ हमारी मांगे:


1. FIR क्रमांक 0233 को तत्काल निरस्त किया जाए।



2. स्वतंत्र न्यायिक जांच हो कि किसके दबाव में एफआईआर हुई।



3. पीड़ित आदिवासियों को न्याय मिले और दबंग सरपंच पुत्र और साथियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।



4. कांग्रेस पार्टी हर अन्याय के खिलाफ जनता के साथ खड़ी रहेगी।




> "यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की है। सरकार राजनीति छोड़ निष्पक्ष जांच करे – कांग्रेस का ऐलान।"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |