ग्वालियर से बड़ी खबर
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। मामला अब पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है।
अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार भीम आर्मी ने रविवार को ग्वालियर बाईपास स्थित निरावली रायरू क्षेत्र में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस रैली में सिर्फ ग्वालियर-चंबल ही नहीं, बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।
रैली की अगुवाई खुद भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने की। साथ में प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। पहले यह रैली फूलबाग मैदान में होनी थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आयोजन स्थल को शहर से बाहर शिफ्ट कर दिया।
जनसभा में वक्ताओं ने एक सुर में हाईकोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की मांग दोहराई। चेतावनी भी दी गई—अगर सरकार ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
इस पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन सतर्क रहा। निरावली से लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट तक पुलिस बल तैनात रहा। हर गतिविधि पर नजर रखी गई।
फिलहाल, मामला कोर्ट और कानून के बीच उलझा हुआ है, लेकिन सड़क पर उसका असर साफ दिखाई दे रहा है।