अनूपपुर | The Xpose Express
क्या आपने कभी ₹40 का समोसा खाया है? वो भी किसी पंचतारा होटल में नहीं, बल्कि एक मामूली सी मिठाई की दुकान से?
शायद नहीं!
लेकिन मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत बकेली में ऐसा करिश्मा हो चुका है — और इस बार समोसे की प्लेट में परोसा गया है भ्रष्टाचार।
ग्राम पंचायत बकेली के सचिव और सरपंच ने ₹10 के समोसे को ₹40 का दिखा दिया। मिठाई की दुकान से समोसे का बिल बनवाया गया, उसमें ओवरराइटिंग की गई और फिर वही बिल सरकारी फाइलों में बड़े आराम से पास भी करवा लिया गया।
अब यह तथाकथित समोसा, सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार की सबसे ताजा मिसाल बन चुका है। बिल की कॉपी वायरल हो चुकी है और पंचायत की कारगुजारियों पर लोग तंज कस रहे हैं।
💬 बड़ा सवाल —
👉 क्या शासन-प्रशासन इस छोटे दिखने वाले लेकिन गंभीर घोटाले पर कोई कार्रवाई करेगा?
या फिर पंचायतों में ऐसे ही तला-भुना भ्रष्टाचार यूं ही चलता रहेगा?
सूत्रों की मानें तो इस मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से लेकर कई उच्चाधिकारियों तक भेज दी गई है।
अब देखना होगा कि क्या कोई ठोस कदम उठता है या फिर ये खबर भी बाकी घोटालों की तरह ठंडी पड़ जाएगी।
📣 The Xpose Express इस समोसा घोटाले की हर परत खोलेगा — क्योंकि
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express!
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress