ग्वालियर, 12 जुलाई 2025
थाटीपुर स्थित ऐतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर, जो कि 120 वर्षों से अधिक पुराना है, उसके पुनर्निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ शनिवार को भूमि पूजन के साथ हुआ। इस खास मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित कई विशिष्टजन शामिल हुए।
पुनर्निर्माण के बाद मंदिर परिसर का उपयोग धार्मिक गतिविधियों के लिए तो किया जाएगा, लेकिन यहाँ मांगलिक कार्य — जैसे विवाह आदि — नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, धार्मिक आयोजनों के लिए यह परिसर आम नागरिकों के लिए सुलभ रहेगा।
इस अवसर पर जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी ने कहा,
> "विश्वास और गलतफहमी दो ऐसे पहलू हैं, जो या तो संबंधों को प्रगाढ़ बना सकते हैं या पलभर में तोड़ सकते हैं। हमें मंदिर को केवल ईंट-पत्थर नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं का प्रतीक मानना चाहिए और उसकी आत्मा को समझना चाहिए।"
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आगामी मानसून सत्र की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित होगा जिसमें प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और कुछ विधेयकों को पारित भी किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को स्पीकर्स ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक भी मध्य प्रदेश विधानसभा भवन में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भाग लेंगे।
---
📸 तस्वीरों में:
भूमि पूजन करते हुए सुप्रीम कोर्ट जस्टिस माहेश्वरी
मंच पर मौजूद नरेंद्र सिंह तोमर और भारत सिंह कुशवाह
द्वारकाधीश मंदिर का प्राचीन स्वरूप
🛕 धरोहर और परंपरा का संगम — द्वारकाधीश मंदिर अब नए स्वरूप में आने को तैयार।
(The Xpose Express | हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं)

