झांसी रोड थाना क्षेत्र की हेलीपैड कॉलोनी की घटना, आरोपी अमित गिरफ्तार
ग्वालियर, 12 जुलाई 2025 —
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित हेलीपैड कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सनकी पति ने बीच सड़क पर अपनी ही पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चार वारों के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला के पैर में तलवार का एक हिस्सा अब भी फंसा हुआ है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला सपना को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स की टीम फिलहाल ऑपरेशन के जरिए तलवार का हिस्सा निकालने की कोशिश कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी पति अमित और उसकी पत्नी सपना के बीच पिछले 6 महीने से पारिवारिक विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे। अमित को शक था कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों से अनैतिक संबंध हैं, इसी शक ने वारदात को जन्म दिया।
बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले अमित ने सपना को फोन कर उसके काम पर जाने का ठिकाना पूछा और फिर तलवार लेकर हेलीपैड कॉलोनी के पास घात लगाकर खड़ा हो गया। जैसे ही सपना वहां पहुंची, अमित ने अचानक उस पर हमला बोल दिया।
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
👉 The Xpose Express अपडेट के लिए जुड़े रहें — हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं।

