ग्वालियर, 12 जुलाई 2025
गांव में बिजली आई नहीं, और बवाल पहले ही फुल चार्ज हो गया!
उटीला थाना क्षेत्र के टिहौली गांव में ट्रांसफार्मर से बिजली के तार डालने को लेकर ऐसा हंगामा मचा कि कुशवाह और जाटव समाज के लोग आपस में भीड़ गए।
⚔️ सड़क नहीं, अखाड़ा बन गया गांव!
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों पक्षों में लात-घूंसे, लाठी और यहां तक कि पत्थर भी चले। कोई किसी को नहीं बख्श रहा — बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, सब संघर्ष में शामिल दिखे।
📲 वीडियो वायरल होते ही पुलिस के उड़े होश
जैसे ही वीडियो आला अधिकारियों तक पहुंचा, उटीला थाने की पुलिस गांव में दनदनाती हुई पहुंची।
फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
👮♂️ जांच शुरू, नामजद एफआईआर की तैयारी
पुलिस ने वीडियो फुटेज कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है — "कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"
👉 टिहौली गांव की इस जंग ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है —
बिजली के नाम पर कब तक गांवों में जलेगी हिंसा की चिंगारी?
---
"हम हैं The Xpose Express —
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं!"