📍स्थान: दतिया | तारीख: 12 जुलाई 2025
✍️रिपोर्टर: The Xpose Express
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दालमिल रोड स्थित तालाब में नहाने गईं तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। ये हादसा शुक्रवार दोपहर का है, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।
मृत बच्चियों की पहचान 15 वर्षीय टीना आदिवासी, 10 वर्षीय नताशा और 6 वर्षीय अरुणा के रूप में हुई है। नताशा और अरुणा सगी बहनें थीं, जबकि टीना भी इनसे पारिवारिक रिश्ते में बहन लगती थी। तीनों बच्चियां इंदरगढ़ में रहने वाले एक आदिवासी परिवार से थीं।
हादसा उस तालाब में हुआ जिसे इंदरगढ़ नगर परिषद ने हाल ही में बनवाया है। भुजरिया तालाब के नाम से जाने जा रहे इस तालाब का निर्माण कार्य अभी पूरी तरह पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद न तो तालाब के चारों ओर कोई सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के आसपास न तो कोई गार्ड था, न ही बैरिकेडिंग। यही लापरवाही आज तीन मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही सेवड़ा प्रशासन और इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। कानूनी कार्रवाई के बाद बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
🔎 सवालों के घेरे में नगर परिषद:
नगर परिषद द्वारा अधूरे तालाब को खुला छोड़ देना और कोई भी सुरक्षा इंतजाम न करना सीधे तौर पर प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। सवाल ये है कि जब निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो तालाब को आम लोगों के लिए क्यों खोला गया?
🗣️ स्थानीय लोगों की मांग:
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने तालाब को तत्काल सुरक्षित करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।
हम हैं - The Xpose Express.