शिवपुरी में 275 बीघा वन भूमि से हटाया अतिक्रमण
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा रेंज में शनिवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 275 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। ये पूरी कार्रवाई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश और लगातार फॉलोअप के बाद अमल में लाई गई।
बताया गया है कि बल्लू सिकरवार, पंजाब सिंह गुर्जर, प्राण सिंह गुर्जर और शिशुपाल सिंह चौहान द्वारा की गई अवैध घेराबंदी को 9 जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त किया गया। यह अतिक्रमण बीटोनी गांव की बीट ठाठी (आरएफ 481, 482 व पीएफ 913) क्षेत्र में फैला हुआ था, जहां क्रमश: 140, 80 और 55 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था।
बड़े स्तर पर चला संयुक्त ऑपरेशन
यह अभियान वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव और उपवनमंडलाधिकारी ए. प्रभंजन रेड्डी के निर्देशन में, रेंजर माधव सिंह सिकरवार की अगुवाई में चलाया गया।
इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस बल और ग्राम वन समिति की टीमों ने संयुक्त रूप से भागीदारी निभाई।
अब होगी हरियाली की बहाली
वन विभाग ने साफ कराई गई जमीन पर खैर, बबूल और प्रोसोपिस जैसी प्रजातियों के बीज बोना शुरू कर दिया है।
जल्द ही इस इलाके में वृहद पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा ताकि पर्यावरणीय संतुलन बहाल किया जा सके।
सिंधिया बोले— पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सार्थक कदम
इस कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वन विभाग की सराहना करते हुए कहा—
> “यह पहल प्रदेश की जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कदम है।”
📍 The Xpose Express | ग्वालियर ब्यूरो
"हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।"