📍 ग्वालियर | The Xpose Express
शिक्षा और जागरूकता ही नशा मुक्ति की सबसे बड़ी ताकत है — इसी संदेश को लेकर सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा आज कैंसर पहाड़िया स्थित मौनी बाबा आश्रम पर नशा मुक्ति, नेत्र परीक्षण एवं जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्वालियर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित सांघी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा —
🗣️ “शिक्षित और विवेकशील समाज ही नशा मुक्त भारत की स्थापना में एकमात्र विकल्प है।”
✨ विशेष अतिथि बनीं वरिष्ठ चिकित्सक अनुराधा शर्मा
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनुराधा शर्मा और अध्यक्षता समिति की संरक्षिका श्रीमती शकुन वैश्य ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और समिति के अध्यक्ष ओ.पी. दीक्षित ने मंचासीन सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया।
🌸 बच्चों ने गुलदस्ते से किया स्वागत
ग्वालियर के विभिन्न केंद्रों से आए सेवार्थ पाठशाला के बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गुलदस्तों से सभी अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया। बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था।
👦 बच्ची यासमीन और छात्र सुमित ने किया सवाल
पाठशाला की छात्रा यासमीन धाकड़ और छात्र सुमित ने डीआईजी अमित सांघी से पूछा कि उन्हें इस पद तक पहुँचने की प्रेरणा कहाँ से मिली? इस पर श्री सांघी ने सरल शब्दों में कहा –
📚 “आप अपनी कक्षा की पढ़ाई मन लगाकर करें। पाठशाला जो समाचार लेखन, वाचन और विश्लेषण सिखा रही है, वह आपको भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है। समाज आपके साथ है।”
🩺 “पढ़ाई और सेवा का नशा कीजिए” — डॉ. अनुराधा शर्मा
डॉ. शर्मा ने बच्चों और माता-पिता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा –
🗣️ “अगर परिवार में कोई सदस्य नशा करता है तो विनम्रता से समझाएं। उनसे कहिए कि यह पैसा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर खर्च हो सकता है। हर व्यक्ति में सुमति होती है, ज़रूरत है उसे जगा देने की।”
🎓 “शिक्षा है समाज को मजबूत करने का हथियार” — शकुन वैश्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती शकुन वैश्य ने कहा –
🗣️ “शिक्षा ही वह एकमात्र माध्यम है, जिससे समाज को स्वस्थ, सुदृढ़ और संस्कारी बनाया जा सकता है।”
इस अवसर पर जेपी नामदेव, राकेश श्रीवास्तव, मनोज पांडे, आश्रम प्रमुख शिवानंद जी महाराज, बड़ी संख्या में पालक और लगभग 100 बच्चे मौजूद रहे।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम उजागर करते हैं वो सच्चाई, जिसे बाकी छुपाते हैं – हम हैं The Xpose Express