📍 जबलपुर | नगरथ चौक | The Xpose Express
जबलपुर शहर के बीचों-बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नगरथ चौक पर दो घोड़े आपस में भिड़ गए। यह आपसी भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि एक घोड़ा बेकाबू होकर सड़क पर खड़े एक ऑटो में जा घुसा।
🚨 हादसे में ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
👉 ऑटो में घुसे घोड़े को निकालने में प्रशासन और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद ही घोड़े को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
❗ इस अजीबोगरीब हादसे से नगरथ चौक पर काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा और भीड़ जमा रही।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
जो कोई नहीं दिखाता, वो हम दिखाते हैं – The Xpose Express