ग्वालियर-चंबल संभाग में बदमाशों के बढ़े हौसलों की एक और बानगी सामने आई है। अलापुर में सरपंच के घर हुई करोड़ों की डकैती ने पुलिस-प्रशासन को हिला दिया है।
---
वारदात का टाइम-लाइन
आधी रात: पाँच नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पीछे के रास्ते घर में घुसे।
परिवार को बंधक बनाकर सवा करोड़ रुपए से ज़्यादा की लूटपाट।
65 लाख रुपए नकद—अचल संपत्ति ख़रीद के लिए लाई गई रकम—खास निशाने पर।
मोडस ऑपेरैंडी
घर के सदस्यों की मौजूदगी और नकदी की सही सूचना परिश्रम से जुटाई गई लगती है।
किसी भरोसेमंद शख़्स की मिलीभगत का संदेह; “इनसाइड जॉब” के साफ़ संकेत।
पुलिस ऐक्शन
FSL और डॉग स्क्वाड ने सीन-ऑफ़-क्राइम खंगाला।
संदिग्धों की कॉल-डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम सक्रिय।
जौरा SDOP: “क़रीबी रिश्तेदार-मित्रों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया, जल्द खुलासा करेंगे।”
ग्राउंड इम्पैक्ट
गाँव में दहशत; रात में चौकसी बढ़ाई गई।
अपराधियों के हौसलों पर सवाल, क्षेत्रीय बदमाश-गिरोह फिर चर्चा में।
---
कसावट भरे दावे के बावजूद पुलिस के हाथ अभी ठोस सुराग नहीं लगे हैं। अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ, तो ग्वालियर-चंबल की क़ानून-व्यवस्था पर उंगली उठना तय है।
---
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express