भोपाल।
प्रदेश के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के कुल 18 मेडिकल कॉलेजों को केंद्र सरकार से मान्यता मिल गई है। इसमें 7 आयुर्वेदिक कॉलेज और 11 निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
विशेष बात यह है कि देशभर में सबसे ज्यादा आयुर्वेदिक कॉलेजों को मान्यता प्राप्त करने के मामले में मध्य प्रदेश अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इससे प्रदेश में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।
छात्रों, अभिभावकों और कॉलेज प्रबंधन में इस फैसले के बाद खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।