📍 ग्वालियर | The Xpose Express
लाडली बिटिया... हम शर्मिंदा हैं!
मध्य प्रदेश सरकार की पोषण आहार योजनाओं के दावों की पोल फिर खुल गई है। ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र में 26 महीने की आदिवासी बच्ची प्रियंका जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
जिस उम्र में बच्चे खेलते-कूदते हैं, प्रियंका का वजन होना चाहिए था 12 किलो, लेकिन वह सिर्फ 4 किलो 300 ग्राम की रह गई है। मासूम की हड्डियां झलक रही हैं, आंखों में भूख और दर्द की तस्वीर साफ दिखती है।
सरकार के करोड़ों रुपए के पोषण अभियान पर बड़ा सवाल – आखिर राशन कहां जा रहा है? क्यों नहीं पहुंच पा रहा इन मासूमों तक?
💔 यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, यह इंसानियत की हार है!
गांव वालों का आरोप है – "आंगनबाड़ी में समय पर राशन नहीं मिलता, बच्चों को सही खाना नहीं मिल पा रहा।"
👉 कब तक मासूमों की जिंदगी कागजों पर पोषण आहार की फाइलों में दबी रहेगी?
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं… The Xpose Express!