📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया गया है।
📝 आज 25 जुलाई को जो छात्र नहीं पहुंच पाए स्कूल, उनके लिए भी राहत की खबर है। यदि किसी छात्र की मासिक टेस्ट या अन्य कोई परीक्षा आज थी, तो वह अगले कार्य दिवस में आयोजित की जाएगी।
👶🏼 आंगनवाड़ी केंद्रों में भी रहेगा अवकाश
आदेश के अनुसार, 25 और 26 जुलाई को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों के लिए अवकाश रहेगा।
📢 कलेक्टर ने क्या कहा?
जारी आदेश में सभी विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे बारिश को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। कोई भी मासिक या अन्य परीक्षा, जिसमें बच्चे बारिश के कारण अनुपस्थित रहे, उसे पुनः लिया जाए।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम वो दिखाते हैं, जो बाकी छुपा जाते हैं। हम हैं – The Xpose Express 🌐