📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब कैंसर पहाड़िया के पीछे घने जंगल में एक युवक और युवती की पेड़ से लटकी लाश मिली। अब इस रहस्यमयी घटना में बड़ा खुलासा हुआ है – दोनों की पहचान पति-पत्नी के रूप में हुई है।
🧍♂️ मृतक युवक की पहचान मोनू शर्मा के रूप में हुई है, जो भारतीय थल सेना में जालंधर में पदस्थ था। वहीं महिला की पहचान उसकी पत्नी आशा रानी के रूप में हुई है, जो एक ग्रहणी थी। दोनों के शव हनुमान मंदिर के पास नीम के पेड़ से सटे हुए हालत में मिले।
📌 क्या है मामला? बताया जा रहा है कि मोनू शर्मा और आशा रानी की शादी को लगभग ढाई साल हो चुके थे। आशा हरियाणा की रहने वाली थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और डाइवोर्स केस विचाराधीन था।
🧐 जांच में क्या सामने आया?
दोनों ने अपने घर से करीब 8 किलोमीटर दूर जंगल में जाकर फांसी लगाई।
मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने युवक की जेब से आधार कार्ड और आर्मी आईडी जब्त की है।
पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ किसी अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
🚔 झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों शव एक-दूसरे के बिल्कुल करीब लटके हुए थे, जिससे आत्महत्या या किसी साजिश की संभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
🕵️♂️ फिलहाल मामला संदेह के घेरे में है। आत्महत्या है या कोई और साजिश, इसका जवाब तलाश रही है पुलिस।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express – जहां हर परत खुलती है सच के साथ।

