📍 रायसेन | The Xpose Express
ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व में छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानियों पर वन विभाग ने कड़ी निगरानी रखी। रविवार को वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने झिरी गेट, दाहोद, बरखेड़ा और दहला वाड़ी मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। सैकड़ों सैलानियों को जंगल में घुसने से रोका गया और समझाइश देकर छोड़ा गया। विभाग ने चेतावनी दी कि अगली बार नियम उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉 रेंजर कार्तिकेय शुक्ला ने बताया कि मानसून के मौसम में जंगल में चारों ओर हरियाली और झरनों का नजारा लोगों को आकर्षित करता है, लेकिन यही समय वन्यजीवों के प्रजनन काल का होता है। ऐसे में जंगल में किसी भी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप वन्यजीवों के लिए खतरा बन सकता है।
🔍 अभियान के दौरान तीनों रेंज - दाहोद, बरखेड़ा और दहला वाड़ी में लगभग 4 से 5 हजार लोगों को रोका गया। इनमें से अधिकतर लोग कोलार मार्ग से जंगल में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
🌿 टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल, बारहसिंगा, चौसिंगा, हिरण, मोर, सियार और बंदरों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। मानसून में ये वन्यजीव ज्यादा संवेदनशील और आक्रामक हो जाते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
📸 फोटो: रातापानी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सैलानियों को समझाइश देते वन विभाग के कर्मचारी
✍️ रिपोर्ट: सईद नादां, रायसेन
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हर पर्दा उठाएंगे, जो सच्चाई से बचाएंगे – हम हैं The Xpose Express