📍 इंदौर | The Xpose Express
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द बोलने और खुद को 'डी कंपनी' का सदस्य बताने वाले भूमाफिया रहमत पटेल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
➡️ 25 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 11 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन से प्रशासन ने रहमत पटेल का कब्जा हटाया।
➡️ तुलसी नगर चौराहे पर सरकारी जमीन पर बनाई गई 11 अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
➡️ रहमत पटेल ने इन दुकानों को टीन शेड में बनवाकर किराए पर दे रखा था, जिससे मोटी कमाई कर रहा था।
🔹 रहमत पटेल का एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का हिस्सा बताकर एक प्लॉट पर कब्जा करता दिखा था और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करता नजर आया था।
🔹 वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने रहमत पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। अब प्रशासन ने उसकी अवैध कमाई और कब्जों पर भी शिकंजा कस दिया है।
📌 प्रशासन का कहना है कि रहमत पटेल के अन्य अवैध निर्माणों की जांच जारी है, और ज़रूरत पड़ने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express – सच्चाई की बुलंद आवाज़!