🔴 📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर के हजीरा थाने में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो चालक ने खुद को केरोसिन डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक की पहचान आकाश तिवारी के रूप में हुई है। उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
➡️ पीड़ित की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि
आकाश की बहन भारती और उसके पति शिवशंकर पाठक मकान हड़पना चाहते हैं। आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करते हैं, और जबरन मकान बेचने का दबाव बना रहे हैं।
➡️ थाने में दर्ज हुआ डाइंग डिक्लेरेशन
पुलिस ने आकाश तिवारी का डाइंग डिक्लेरेशन दर्ज कर लिया है, जिसमें उसने साफ तौर पर अपनी बहन-बहनोई पर मकान कब्जाने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
➡️ पुलिस पर गंभीर सवाल
परिजनों का आरोप है कि हजीरा थाना पुलिस बार-बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे परेशान होकर आकाश ने आत्मघाती कदम उठाया।
👉 पीड़ित परिवार के मुताबिक,
शिवशंकर पाठक लंबे समय से मकान के एक हिस्से पर कब्जा किए बैठा है। गुरुवार को भी रास्ते में शिवशंकर ने आकाश से मारपीट की थी।
📌 फिलहाल पुलिस आकाश के संपूर्ण बयान दर्ज होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
जो सब छुपाते हैं, हम वही दिखाते हैं। हम हैं – The Xpose Express