ग्वालियर/शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में एक मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। कुछ दिन पहले रावत और अग्रवाल समाज के युवकों के बीच हुई मारपीट का मामला अब बड़ा रूप ले चुका है।
ताजा मामला चौंकाने वाला है – व्यवसायी मनीष अग्रवाल के बेटे सार्थक अग्रवाल को भरे बाजार में रावत समाज के लोगों ने जूतों को सिर पर रखकर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया।
हैरानी की बात यह है कि यह घटना पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा की मौजूदगी में हुई। उनकी कार घटना स्थल पर खड़ी नजर आई और चर्चा है कि वह पास के मेडिकल स्टोर में बैठे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। खास बात यह है कि यह सब थाने के सामने हुआ और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
सूत्रों के मुताबिक, रावत समाज इलाके में दबंग माना जाता है, जबकि सार्थक अग्रवाल का परिवार व्यापारिक वर्ग से जुड़ा है। हालांकि अब तक अग्रवाल पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं – The Xpose Express