ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी पर हिंदू महासभा ने बड़ा हमला बोला है। संगठन ने बीजेपी का नाम बदलकर “बेशर्म जन पार्टी” रख दिया है।
फूलबाग स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के बाहर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाकर महासभा ने यह विरोध जताया।
महासभा का कहना है कि बीजेपी ने हिंदुत्व के मुद्दों को सिर्फ सत्ता के लिए इस्तेमाल किया और अब खुद उन्हीं वादों से पीछे हट रही है। विरोध स्वरूप लगाए गए पोस्टर में बीजेपी को “बेशर्म जन पार्टी” लिखा गया है।
📌 यह पोस्टर लगते ही शहर में सियासी चर्चा तेज हो गई है।
📌 हिंदू महासभा का आरोप – “बीजेपी ने हिंदू हितों के साथ किया विश्वासघात।”
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर फॉलो करें: https://www.instagram.com/the.xposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं… हम हैं The Xpose Express!

