ग्वालियर।
हजीरा थाने के सामने 24 जुलाई को पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाले युवक की आखिरकार मौत हो गई। जयारोग्य हॉस्पिटल के बर्न विभाग में पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए आज सुबह आकाश ने अंतिम सांस ली।
जानकारी के अनुसार, आकाश ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके जीजा शिवशंकर पाठक और उसके साथी छोटू सिंगर को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। वहीं, आकाश की बहन अभी फरार है।
राखी के त्यौहार पर जहां बहनें भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मृतक आकाश ने अपनी बहन और जीजा पर तरस खाकर उन्हें अपने ही घर में रहने के लिए एक कमरा दिया था। लेकिन समय के साथ बहन के मन में लालच आ गया और उसने भाई का मकान हड़पने की योजना बना ली। बताया जा रहा है कि भाई को मानसिक प्रताड़ना दी गई और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर आकाश को इतना परेशान किया गया कि उसने आत्मदाह का कदम उठाया।
पुलिस ने आकाश की पत्नी की शिकायत पर शिवशंकर पाठक और उसके साथी को छेड़छाड़ और प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शिवशंकर की पत्नी की तलाश जारी है।
✅ हमसे जुड़े:
🔗 Facebook: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 Instagram: https://www.instagram.com/the.xposeexpress
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं – हम हैं The Xpose Express