ग्वालियर, जुलाई 2025 : प्रो पंजा लीग सीज़न 2 की धमाकेदार शुरुआत 5 अगस्त से ग्वालियर में होने जा रही है। इस बार मैदान में मध्य प्रदेश की अपनी टीम – ‘एमपी हथौड़े’ जोरदार मुकाबले के लिए तैयार है। पूरे 17 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में देशभर के धुरंधर आर्म रेसलर्स ताकत आज़माएँगे।
👉 क्यों है खास?
- पहली बार एमपी को मिला अपना प्रतिनिधित्व – टीम ‘एमपी हथौड़े’
- कप्तान बने त्रिदेप मेधी, सोशल मीडिया स्टार सचिन गोयल जुड़ेंगे प्रमोशन में
- ग्वालियर के मनीष कुमार (स्टार पैरा एथलीट), भोपाल की फरीन देहलवी (महिला चैंपियन) होंगी टीम का हिस्सा
👉 फ्रैंचाइज़ी का विज़न
प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर परविंद डबास बोले –
“एमपी हथौड़े सिर्फ टीम नहीं, ये ताकत और जज़्बे का प्रतीक है।”
आयोजन समिति अध्यक्ष प्रभाल प्रताप सिंह तोमर ने कहा –
“यह फ्रैंचाइज़ी एमपी की असली खेल प्रतिभा को सामने लाएगी और युवाओं को प्रेरित करेगी।”
📺 कब और कहाँ देखें?
लाइव मैच देखिए सोनी टेन 3 पर और ऑनलाइन FanCode पर।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/the.xposeexpress
🔥 खेल की सच्ची तस्वीर, सिर्फ The Xpose Express पर – “हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं!”