Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जब थप्पड़ की धमकी दी गई, तो जवाब मंजीरे से मिला...

 📍मुरैना | The Xpose Express


मुरैना जिले के रामपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र चतुर्वेदी, जिन्हें लोग 'अन्ना हजारे' के नाम से जानते हैं, सबलगढ़ में जनसुनवाई के दौरान अपने क्षेत्र के बच्चों के EWS प्रमाण पत्र बनवाने की मांग लेकर एसडीएम के पास पहुंचे थे।

लेकिन प्रशासन से उम्मीद के बदले, वहां बहस हुई और एसडीएम ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली।



👉 अब ये सुनना था कि धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने न कोई मुकदमा किया, न ही कोई अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

बल्कि वे गांधीगिरी पर उतर आए।


ऑफिस के बाहर चुपचाप चटाई बिछाई, मंजीरा निकाला और शुरू कर दिया भजन कीर्तन।


🔔 जहां सिस्टम को न्याय देना था, वहां अपमान और धमकी मिली।

पर जवाब नारे से नहीं... मंजीरे से दिया गया।


धर्मेंद्र चतुर्वेदी का यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वे सत्याग्रह की तर्ज पर सत्ता के सामने मंजीरा बजा रहे है।


🗣️ इस पूरे मामले ने एक बार फिर प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जब एक नागरिक सम्मानपूर्वक न्याय मांगने पहुंचे और उसे जवाब में अपमान मिले, तो ये सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, पूरे सिस्टम का सवाल बन जाता है।



---


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress

📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress

जहां तमाचा पड़ा, वहां मंजीरा बजा — हम हैं The Xpose Express

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |