Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

🚩 ब्राह्मण सभा मुरार ने मनाई शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जयंती, गौसेवकों को किया सम्मानित

 📍 ग्वालियर | The Xpose Express

देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देने वाले शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर आज ब्राह्मण सभा मुरार के तत्वावधान में विशेष आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष श्री राम पाठक के नेतृत्व में आज़ाद जी की प्रतिमा का गंगाजल और गौ-दूध से अभिषेक कर वैदिक मंत्रों के साथ पूजन व नमन किया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने जनेऊ धारण कर आज़ाद जी के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।


🎯 आयोजन का उद्देश्य
इस आयोजन का मूल उद्देश्य नई पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम, बलिदान और स्वाभिमान की भावना को जागृत करना रहा।

🏅 “गौ-सेवक सम्मान” से सम्मानित किए गए सरदार भाई
गौसेवा में समर्पित योगदान के लिए श्री सरदार कुलवंत सिंह एवं श्री सरदार सुखविंदर सिंह को “गौ-सेवक सम्मान” से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।


👥 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

  • पूर्व विधायक श्री रामबरण सिंह गुर्जर
  • पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल
  • भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजोरिया
  • पूर्व पार्षद श्री धर्मेंद्र राणा
  • सकल ब्राह्मण महासमिति संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज
  • ब्राह्मण सभा मुरार के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश कटारे
  • साथ ही श्री जे.पी. शुक्ला, श्री यतीन्द्र तिवारी, श्री मुकेश दुबे, श्री रामबाबू शर्मा, श्री आदर्श दीक्षित, श्री शिवदयाल शर्मा, श्री देवदत्त शर्मा, श्री मनोज दुबे, श्री मनकू पाठक, श्री प्रशांत पाठक, श्री जय शर्मा, श्री बबलू कांकर, श्री संतोष पाठक, श्री अमन पाठक एवं श्री संतोष पांडे सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

🕊️ कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण ने लोगों को शहीद आज़ाद के बलिदान की याद दिलाई और सभी ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं – क्योंकि हम हैं The Xpose Express 🚨

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |