ग्वालियर।
स्टेशन बजरिया क्षेत्र में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। एक रेस्टोरेंट बंद कराने को लेकर पुलिस और होटल संचालक के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने होटल संचालक को सरेआम थप्पड़ और लात मार दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात पुलिस एक रेस्टोरेंट को बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान होटल संचालक से कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस ने बातचीत की बजाय सीधे हाथ चला दिया। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर होटल संचालक को बुरी तरह पीट रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस आए दिन धमका कर दुकानें समय से पहले बंद करवा रही है और विरोध करने पर मारपीट पर उतर आती है। व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन मारपीट की यह तस्वीरें कई सवाल खड़े कर रही हैं – क्या ग्वालियर में अब पुलिस कानून के नाम पर मनमानी करेगी?
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://www.facebook.com/share/16qsnkVZ6T/
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@ThexposeExpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express

