वीआईपी मूवमेंट के दौरान होटल संचालक से विवाद, दरोगा ने युवक को कार के बोनट पर लटकाकर दौड़ाई गाड़ी
ग्वालियर, 19 जुलाई
ग्वालियर में एक पुलिस दरोगा द्वारा कार के बोनट पर युवक को लगभग 200 मीटर तक घसीटने का मामला गरमा गया है। कथित हमले की आशंका जताते हुए विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पदस्थ दरोगा प्रशांत शर्मा ने होटल संचालक अंकित जादौन को अपनी कार के बोनट पर लटकाए रखा। अब यह घटना तूल पकड़ चुकी है और डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
दरअसल, यह घटना 17 जुलाई की है। शहर में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत के लिए वीआईपी मूवमेंट चल रहा था। इसी दौरान पटेल नगर स्थित एक होटल के बाहर कारों के अव्यवस्थित खड़े होने पर दरोगा प्रशांत शर्मा ने हस्तक्षेप किया। इसी दौरान होटल संचालक अंकित जादौन और शिवम भदौरिया से उनका विवाद हो गया।
होटल संचालक का आरोप है कि दरोगा ने शराब के नशे में गाड़ी चलाई और जानबूझकर उन्हें बोनट पर लटकाए रखा। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार के बोनट पर चिपका हुआ है और दरोगा वाहन दौड़ा रहा है।
वहीं दरोगा प्रशांत शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह शराब को छूते तक नहीं हैं और वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कोशिश कर रहे थे। जिस कार में यह घटना हुई, वह उनके पिता राजीव शर्मा की है, जो मुरैना की अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। अनुशासन की अपेक्षा वाले विभाग में इस तरह की हरकत को निंदनीय मानते हुए प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है। अब उनसे पुलिस मुख्यालय में स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://www.facebook.com/share/16qsnkVZ6T/
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@ThexposeExpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express