दो दिन की बारिश से कई निचले इलाकों में भरा पानी
शताब्दीपुरम, दीनदयाल नगर और आदित्यपुरम की गलियों में पानी घरों तक पहुंचा
लोग घरों की ऊपरी मंजिलों पर खाना बनाने को हुए मजबूर
नाराज लोगों ने भिंड रोड पर किया चक्का जाम
डेढ़ घंटे तक बाधित रहा हाईवे, पुलिस ने बलपूर्वक हटवाया जाम
नगर निगम और जनप्रतिनिधियों पर उठे सवाल
ग्वालियर में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सबसे ज्यादा परेशानी महाराजपुरा क्षेत्र के शताब्दीपुरम, दीनदयाल नगर और आदित्यपुरम इलाके के लोगों को उठानी पड़ी।
यहां बारिश का पानी गलियों से होते हुए लोगों के घरों तक घुस गया। हालात ऐसे हो गए कि लोगों को अपने घरों की ऊपरी मंजिलों पर जाकर खाना बनाना पड़ा। प्रशासन से मदद नहीं मिलने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
दीनदयाल नगर और शताब्दीपुरम के नाराज रहवासियों ने भिंड रोड पर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते यह प्रमुख मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक पूरी तरह से बाधित रहा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बलपूर्वक जाम हटवाया। प्रदर्शनकारी नागरिकों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर कई बार नगर निगम, महापौर और कमिश्नर को अवगत करा चुके हैं लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। मजबूरी में उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
लोगों की मांग है कि इलाके की जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि हर बारिश के साथ उन्हें ऐसे संकट से न गुजरना पड़े।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://www.facebook.com/share/16qsnkVZ6T/
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@ThexposeExpress