📍 ग्वालियर/चंबल संभाग
ग्वालियर-चंबल अंचल में इस बार मानसून ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चार दशक बाद ये पहला मौका है जब 18 जुलाई को ही सालभर की सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है।
गुरुवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश शुक्रवार शाम तक थमी नहीं। महज एक दिन में 60 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस तरह 706 मिमी के औसत मुकाबले ग्वालियर में अब तक 735 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
👉 जिले के बाकी इलाकों में पहले ही मानसूनी लक्ष्य पूरा हो चुका था।
👉 मान्यता थी कि नौतपा जितना तपेगा, बारिश उतनी ही बढ़िया होगी—but इस बार पूर्वानुमान भी फेल हो गए।
इंद्र देव ने चंबल अंचल पर जमकर बरसाया पानी
जुलाई के पहले पखवाड़े में ही शहर की वॉटर लाइफलाइन तिघरा डेम लबालब हो गया है। उसके गेट चार बार खोले जा चुके हैं। आसपास के डैम भी ओवरफ्लो कर रहे हैं।
तिघरा बना पिकनिक स्पॉट
बारिश का मजा लेने शुक्रवार को बड़ी तादाद में लोग तिघरा पहुंचे। महिलाएं, पुरुष, युवा सबने यहां पिकनिक मनाई।
अभी बाकी हैं सबसे अहम महीने
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त और सितंबर जैसे मुख्य मानसूनी महीने अभी शेष हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बारिश सभी पुराने आंकड़े तोड़ सकती है।
🌧️ लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल चुकी है और खेतों में हरियाली नजर आने लगी है।
📍 इस बीच प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://www.facebook.com/share/16qsnkVZ6T/
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@ThexposeExpress