ग्वालियर शहर में एक बार फिर जंगली जानवर की दस्तक से दहशत फैल गई है। गोल पहाड़िया स्थित प्रसिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों पर तेंदुआ नजर आया। स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देख मोबाइल से वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत वन विभाग को जानकारी दी गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, तेंदुआ आसपास के जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में आ गया हो सकता है। फिलहाल टीम ड्रोन और ट्रैप कैमरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वो घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें।
📌 मंदिर आने-जाने वालों के लिए फिलहाल अलर्ट जारी किया गया है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://www.facebook.com/share/16qsnkVZ6T/
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@ThexposeExpress