Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गांव की हर बेटी बनी अब समृद्धि की पहचान

डाक विभाग ने बनाया हसनपुरा ग्राम को "संपूर्ण सुकन्या ग्राम"

ग्वालियर |
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत डाक विभाग ने ग्वालियर संभाग के हसनपुरा ग्राम को "संपूर्ण सुकन्या ग्राम" घोषित किया है। इस अभियान के तहत 0 से 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं के नाम सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं।


यह पहल रतवई शाखा डाकघर द्वारा की गई है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनका भविष्य सुरक्षित करना है। कार्यक्रम संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरजा में आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, माताएं, बेटियां और अधिकारी मौजूद रहे।

🗣️ मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी:

  • श्री ए.के. सिंह – प्रवर अधीक्षक
  • श्री एस.के. राठौर – उप अधीक्षक, ग्वालियर
  • श्री धर्मेन्द्र सिंह राणा – प्राचार्य
  • वी.पी. राठौर – सहायक अधीक्षक
  • बृजेश शर्मा – पोस्ट मास्टर, मुरार (कार्यक्रम संचालन)

इस मौके पर जिन बेटियों ने सुकन्या खाते खुलवाए, उन्हें डाक विभाग की ओर से पासबुक देकर सम्मानित किया गया।

🔶 खास बातें:

  • हसनपुरा की हर eligible बेटी अब सुकन्या योजना से जुड़ी
  • अभिभावकों को योजना की जानकारी देकर किया गया प्रेरित
  • डाक विभाग, राज्य सरकार व NGOs का संयुक्त प्रयास
  • अभियान अब ग्वालियर और दतिया जिले में भी तेज़ी से चल रहा

इस मुहिम के तहत डाक विभाग, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सुदूर गांवों में उन बेटियों तक योजना पहुंचाई जा रही है जो अब तक इससे वंचित थीं।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://www.facebook.com/share/16qsnkVZ6T/

📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@ThexposeExpre

ss


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |