पुलिस ने किया पर्दाफाश, फरियादी ही निकला फर्जी
📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर में कार चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने खुद पुलिस को भी हैरान कर दिया। दरअसल, शहर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले शिवकुमार शर्मा ने अपनी कार चोरी होने की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की — लेकिन पुलिस की जांच में उसकी चालाकी खुद पर ही भारी पड़ गई।
शिवकुमार 2024 में 'किया सोनेट' कार खरीद चुका था, लेकिन कुछ ही महीनों में उस पर करीब 9 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया। कर्ज से निकलने के लिए उसने इंश्योरेंस क्लेम की साजिश रची — और अपनी ही कार को एक दोस्त के घर के बाहर छिपा दिया। फिर पुरानी छावनी थाने पहुंचकर गम्भीर चेहरा बनाकर कार चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी।
चौंकाने वाली बात ये रही कि शिवकुमार पुलिस के पास गवाहों और दस्तावेजों सहित पूरी तैयारी से पहुंचा था, ताकि पुलिस को यकीन दिला सके कि कार सच में चोरी हुई है। लेकिन यहीं उससे बड़ी चूक हो गई।
👉 पुलिस को उसके ‘ज्यादा सबूत’ देखकर ही शक हो गया।
👉 बारीकी से जांच शुरू हुई और पुलिस ने जल्द ही पता लगा लिया कि चोरी का कोई मामला नहीं है।
👉 आखिरकार जब शिवकुमार को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उसने खुद कबूल कर लिया कि उसने ये पूरी स्क्रिप्ट सिर्फ कर्ज चुकाने और इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए लिखी थी।
📌 अब पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरियादी शिवकुमार पर ही धोखाधड़ी और झूठी FIR दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
---
🔍 The Xpose Express की टीम पूछती है —
क्या हमारी व्यवस्था इतनी कमजोर है कि अब इंश्योरेंस ठगी के लिए झूठी रिपोर्ट लिखवाना आसान हो गया है?
या फिर ये सिस्टम की सतर्कता है जिसने इस साजिश को समय रहते पकड़ लिया?
📢 अब देखना है कि इस केस में आगे और क्या-क्या खुलासे होते हैं!
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं! हम हैं – द एक्सपोज़ एक्सप्रेस। आज की सच्ची, कड़वी और जरूरी खबर।