ग्वालियर की फ्लोर मिल पर छापा, महिला की तबीयत बिगड़ी, फूड सेफ्टी टीम एक्टिव
📍 ग्वालियर | The Xpose Express
घर की रोटी अब सेहत नहीं, खतरा बनती जा रही है!
तानसेन नगर की एक महिला ने जब पैक्ड आटे से रोटी बनाई, तब तक सब ठीक था। लेकिन शाम को जब उसी आटे पर दोबारा नजर गई – उसमें चूहे का मल दिखा!
महिला सविता तिवारी ने ये आटा कृष्णा फ्लोर मिल से खरीदा था। सुबह ऑफिस की जल्दी में रोटी खा ली, लेकिन शाम को बचा हुआ आटा देखा तो आंखें फटी की फटी रह गईं। आटे में काले-काले दाने दिखे, जो असल में चूहे का मल निकला।
😡 महिला की तबीयत बिगड़ गई। जब चक्की संचालक से शिकायत की, तो उसने बात मानने के बजाय धमकाना शुरू कर दिया।
लेकिन सविता चुप नहीं बैठीं — उन्होंने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को खबर दी।
🚨 रविवार को टीम ने फ्लोर मिल में छापा मारा।
👉 मौके पर गंदगी, मिलावटी सामग्री और साफ-सफाई के घोर उल्लंघन मिले।
👉 आटे के सैंपल लिए गए, जांच के लिए भेजे गए हैं।
👉 मिल संचालक को नोटिस थमाया गया है, रिपोर्ट में दोष साबित हुआ तो कार्रवाई तय है।
---
📢 The Xpose Express की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जहां रोटी भी भरोसेमंद नहीं बची, वहां हम आपका सच सामने लाते हैं!
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
सच दिखाना हमारा वादा है... क्योंकि हम हैं The Xpose Express!

