रायसेन | The Xpose Express
रायसेन जिले में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड एसडीओपी अभिमन्यु मिश्रा (67) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है।
हादसा सिलवानी थाना क्षेत्र के सिंहपुरी गांव के पास सिलवानी-सियरमऊ मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड डीएसपी अभिमन्यु मिश्रा अपने पुत्र राहुल मिश्रा (26) के साथ नर्मदा नदी के बोरास घाट स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक टैक्सी कार से उनकी गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टैक्सी में रेलवे का एक रिटायर्ड कर्मचारी अपने चालक के साथ सवार था और वे सागर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिमन्यु मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके पुत्र राहुल मिश्रा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल भोपाल रेफर किया गया है। वहीं टैक्सी में सवार दोनों अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक रिटायर्ड एसडीओपी सिलवानी में पदस्थ रेंजर आदर्श मिश्रा के बड़े पिता थे और उन्हीं से मिलने के लिए वे बोरास घाट जा रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
“हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं” – The Xpose Express