गुना, 10 जुलाई 2025
🟠 The Xpose Express | हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं
📍 बमोरी विकासखंड | ग्राम सांगई | गुना जिला
गुना जिले के एक सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीर सामने आते ही केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेंगलुरु प्रवास के दौरान ही मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कलेक्टर से वस्तुस्थिति जानी औरप्राथमिकता से स्कूल की हालत ठीक करने के आदेश दिए।कलेक्टर ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बताया कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने स्कूल की दुरुस्ती के निर्देश दिए और कहा कि एक सप्ताह में स्कूल ठीक करा दिया जाएगा।
दरअसल, ग्राम सांगई के मारकी महू स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत ऐसी थी कि बच्चों को टपरे के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी। स्कूल भवन की छत से प्लास्टर झड़ने लगा था, बारिश में यहां पानी भर जाता था — ऐसे में तिरपाल के नीचे क्लास लगाई जा रही थी।
इस शर्मनाक स्थिति की जानकारी मिलते ही सिंधिया ने फौरन गुना कलेक्टर को कॉल कर निर्देश दिया कि स्कूल भवन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
➡️ कलेक्टर का बयान:
"निर्माण कार्य अगले एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा।"
📌 बता दें, यह स्कूल पिछले तीन वर्षों से जर्जर हालत में चल रहा था। लेकिन अब जल्द ही यहां के बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक शैक्षणिक माहौल मिलने की उम्मीद जगी है।
👉 यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि
"चाहे सिंधिया देश में हों या विदेश में – अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वे हर पल सक्रिय रहते हैं।"
---
📍 The Xpose Express
“हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।”