📍 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला अब ग्वालियर तक पहुंच गया है। कश्मीर के पुलवामा जिले की पुलिस ने इस संबंध में ग्वालियर के रायरू गांव में दबिश दी है।
👤 आरोप विशाल शर्मा पर है, जिस पर नाबालिग के अपहरण का आरोप लगा है। पुलवामा पुलिस ने विशाल के खिलाफ FIR दर्ज कर रखी है।
👮♂️ दबिश के दौरान आरोपी के पिता अशोक शर्मा और भाई पंकज शर्मा को हिरासत में लिया गया है। हालांकि विशाल और नाबालिग दोनों अब तक लापता हैं।
📱 नाबालिग की लोकेशन रायरू में मिलने और व्हाट्सएप चैट से मिले सुराग के आधार पर यह खुलासा हुआ।
💬 सूत्रों के मुताबिक, विशाल और नाबालिग की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। करीब चार महीने पहले किशोरी को भगाकर लाया गया था।
🚨 पीड़िता के परिजनों ने चार महीने पहले ही ग्वालियर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कश्मीर पुलिस की जांच में मामला तेजी पकड़ रहा है।
🕵️♀️ फिलहाल पुलवामा पुलिस ग्वालियर पुलिस के साथ मिलकर विशाल और नाबालिग की तलाश में जुटी है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express

