Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

AAP का चुनावी बिगुल 📍 "मध्यप्रदेश की हर सीट पर लड़ेगी आम आदमी पार्टी" — जितेंद्र सिंह तोमर

 🔴 ग्वालियर ।

ग्वालियर की टूटी सड़कों और भ्रष्टाचार की परतें अब खुलेंगी!
आज मानस भवन, ग्वालियर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रभारी और दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा ऐलान किया — "आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।"


उन्होंने कहा,

🗣️ "मध्यप्रदेश की जनता अब एक ईमानदार और मजबूत विकल्प चाहती है — और वह विकल्प आम आदमी पार्टी है।"

🔹 दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात की जनता ने जिस भरोसे के साथ आप का साथ दिया, अब वही भरोसा मध्यप्रदेश की सड़कों से भी झलकेगा।
🔹 शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, युवाओं और किसानों की हालत बदतर है — और इसके लिए जिम्मेदार हैं प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियाँ, जो आपस में मिली हुई हैं।


📌 ग्वालियर की जर्जर सड़कें और खुला भ्रष्टाचार

श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम और PWD ने हजारों करोड़ खर्च कर दिए, लेकिन सड़कों की हालत आज भी शर्मनाक है।
📍 हजीरा क्षेत्र की सड़क उद्घाटन से पहले ही टूट गई —
➡️ यह भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की जीती-जागती मिसाल है।
📍 नाला टैपिंग योजना में 1500 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला, लेकिन आज तक कोई दोषी जेल नहीं गया।


🔥 "प्रदेश में निर्णायक संघर्ष का समय आ गया है"

उन्होंने बताया कि अब आप पार्टी प्रदेश में
▪️ व्यापक भ्रष्टाचार,
▪️ आदिवासियों पर अत्याचार,
▪️ बेरोजगारी,
▪️ मातृ-शिशु मृत्यु दर,
▪️ बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाएं और
▪️ शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ निर्णायक आंदोलन शुरू कर चुकी है।


🧭 संगठन विस्तार की तैयारी

ग्वालियर-चंबल संभाग में संगठन को मजबूत करने के लिए श्री तोमर ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर
➡️ प्रदेश संगठन मंत्री अमित भटनागर,
➡️ उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता,
➡️ महिला विंग प्रभारी मनीक्षा सिंह तोमर,
➡️ जिला अध्यक्ष अमिताभ पांडे,
➡️ और वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुशवाह, विरु सिसौदिया, मनीष रत्नाकार, सापन भारद्वाज, मनोज जाटव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
जो सब छुपाते हैं, हम वो दिखाते हैं — The Xpose Express
(हर ख़बर का असली एक्सपोज़ यहीं मिलेगा)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |