💣 काले सूटकेस ने उड़ाए होश...
निकले कुर्ते-पजामे, लोगों ने ली राहत की सांस!
ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है — शहर के अचलेश्वर चौराहे पर लावारिस हालत में एक काले रंग का सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई।
संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कोई रिस्क न लेते हुए बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया।
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम ने सूटकेस को चारों तरफ से घेरकर सावधानीपूर्वक उसकी तलाशी ली। कुछ देर की जांच और सस्पेंस के बाद जब सूटकेस खोला गया, तो अंदर से निकले सिर्फ कुर्ते-पजामे।
इस खुलासे के बाद आसपास मौजूद लोगों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
👉 मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा
👉 कुछ देर के लिए ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
👉 पुलिस अब यह पता लगा रही है कि सूटकेस किसका था और वहां कैसे आया
📍The Xpose Express — हम दिखाते हैं वो, जो
सब छुपाते हैं।