Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी-जेठानी घर से नगदी, जेवरात और बच्चा लेकर फरार, पति पहुँचे थाने

The Xpose Express — जहाँ सच सामने आता है, और झूठ की परतें उतरती हैं। हम दिखाते हैं वो, जो बाकी छुपा जाते हैं।"


डबरा, 10 जुलाई 2025 — मध्य प्रदेश के डबरा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ दो युवकों के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी घर से नगदी, ज़ेवरात और एक मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गईं। दोनों महिलाओं के पति अब थाने के चक्कर लगा रहे हैं और अपनी पत्नियों को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।

घटना डबरा के वार्ड क्रमांक 4, खेरी मोहल्ला की है। जानकारी के अनुसार, 28 जून 2025 को संतोष कुशवाहा और उसके छोटे भाई भूपेंद्र कुशवाहा की पत्नियाँ घर से अचानक लापता हो गईं। संतोष ने बताया कि वह और उसका भाई रोज़ मजदूरी करने बाहर जाते थे। इस दौरान ही उनकी पत्नियों के संबंध मोहल्ले में रहने वाले छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा से बन गए।


बेटे ने देखा था मां और चाची को बात करते हुए

संतोष ने बताया कि उनके बेटे ने कुछ समय पहले अपनी मां और चाची को दो युवकों से बात करते हुए देखा था। जब उसने इस बारे में पूछने की कोशिश की, तो महिलाओं ने उसे धमकाया कि अगर किसी से कुछ कहा तो मार देंगे। डर के कारण बेटे ने बात छुपा ली। जब महिलाएं 28 जून को घर से नगदी, जेवरात और बच्चा लेकर फरार हो गईं, तब बेटे ने पिता को पूरी बात बताई।

महिलाएं लेकर गईं घर का सामान

पीड़ित परिवार ने बताया कि महिलाएं घर से काफी मात्रा में नगदी और जेवरात लेकर गई हैं। छोटी बहू अपने नन्हे बच्चे को भी साथ ले गई है। संतोष का आरोप है कि छोटू कुशवाहा अक्सर उनके घर आया करता था और उसी दौरान यह सारा घटनाक्रम हुआ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस पूरे मामले में डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने पुष्टि की है कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों महिलाओं की दस्तयाबी (सर्च ऑपरेशन) शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिलाएं किन हालातों में घर से गई हैं और इसमें किन लोगों की संलिप्तता है।


📌 अब बड़ा सवाल यही है: क्या महिलाएं अपनी मर्ज़ी से गई हैं या उन्हें बहला-फुसलाकर भगाया गया है? पुलिस की जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |