ग्वालियर, 10 जुलाई 2025
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (GRMC) में अब मरीजों को पहले से बेहतर और समन्वित चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। कॉलेज प्रशासन ने तय किया है कि हर महीने के दूसरे शनिवार को इंटर डिपार्टमेंट CME (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) और केस डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। अगर उस दिन अवकाश हुआ तो यह कार्यक्रम पहले शनिवार को आयोजित होगा।
इस संबंध में अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने आदेश जारी कर सभी क्लीनिकल विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि तय तारीख पर अपने विभाग की CME आयोजित करें। प्रत्येक CME में संबंधित विभाग के फैकल्टी केस प्रेजेंट करेंगे, जिसमें अन्य विभागों के फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट और पीजी स्टूडेंट्स की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया कैलेंडर
महाविद्यालय द्वारा इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु पूरे साल का इंटर डिपार्टमेंट CME कैलेंडर भी जारी किया गया है, ताकि विभाग पूर्व नियोजन के साथ प्रस्तुति दे सकें।
तारीख विभाग
2 अगस्त जनरल मेडिसिन
13 सितम्बर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग
11 अक्टूबर जनरल सर्जरी
8 नवम्बर ऑर्थोपेडिक्स
13 दिसम्बर एनेस्थीसिया
10 जनवरी बाल रोग
14 फरवरी न्यूरोसर्जरी
14 मार्च कार्डियोलॉजी
11 अप्रैल पीडियाट्रिक सर्जरी
9 मई यूरोलॉजी
13 जून नेफ्रोलॉजी
11 जुलाई ईएनटी
8 अगस्त मानसिक रोग एवं त्वचा रोग विभाग
क्या होगा फायदा?
इस पहल से मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा और डिपार्टमेंट्स में समन्वय बेहतर होगा।
उदाहरण के लिए, अगर किसी ऑर्थोपेडिक मरीज को बुखार हो जाए तो उसे मेडिसिन विभाग में रेफर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऑर्थोपेडिक डॉक्टर ही प्राथमिक इलाज कर सकेगा। इससे कॉल ड्यूटी भी कम होगी और मरीज को तुरंत इलाज मिल सकेगा।
GRMC प्रबंधन की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।